Dating Apps kya hai | डेटिंग ऐप क्या हैं

अक्सर हमें ऐसे  अंजान लोग फेसबुक या इंस्टाग्राम पर मिल जाते हैं जिनसे हमारी दोस्ती हो जाती है, धीरे धीरे बात करते हुए, लेकिन कुछ इसमें धोखे का शिकार हो जाते हैं तो कुछ को अच्छे दोस्त मिल जाया करते हैं और यहां तक कि  किसी को जीवन साथी भी मिल जाया करते हैं।

तो कुछ ऐसी कहानी डेटिंग ऐप की भी, जहां आप अपनी प्रोफाइल क्रिएट करके अपने अकॉर्डिंग जो भी आपको पसंद आए उनके पास आप डायरेक्ट अपना दोस्ती का प्रस्ताव भेज सकते हैं अगर उन्हें भी आप पसंद आ गए तो बात आगे बढ़ जाएगी और नही तो फिर आप फिर से सर्च करना शुरू कर दीजिए। इसके अलावा आप अपनी फीलिंग भी इसमें शेयर कर सकते हैं जिससे आपके प्रोफाइल से मिलते जुलते लोग भी आपको शो हो सकते हैं।अगर आपको अभी भी नहीं समझ आया तो की क्या हैं डेटिंग ऐप तो इस आर्टिकल में आपको आगे जरूर पता चल जायेगा।


डेटिंग ऐप में क्या होता हैं

जैसा की मैने आपको बताया कि इस ऐप के माध्यम से आप ऐसे अंजान लोगों से मिल सकते हैं जिसमें आपको इंट्रेस्ट हो, इस ऐप में आप अपनी प्रोफाइल क्रिएट करके अपनी फीलिंग भी बता सकते हैं। यह एक ऐसा ऐप होता है जिसमे आप की प्रोफाइल किसी के प्रोफाइल से मैच होती हैं तो और आपको वो पसंद आती या आते हैं तो आप अपने अनुसार दोस्ती को आगे बढ़ा सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप अपनी लोकेशन सेट करके अपने आस पास या फिर थोड़ी सी लोकेशन बढ़ा के और भी लोगों की प्रोफाइल देख सकते है।

इन शार्ट आप ये समझ सकते है की अगर आपको किसी अच्छे दोस्त की तलाश है या ऐसे दोस्त की जो आपके साथ लाइफ टाइम रहे तो यह ऐप आपकी सहायता जरूर कर सकता है। यानी की आपको पसन्द करना हैं और फिर मुलाकात करना हैं।

सावधानी बरतनी भी है जरूरी

भारत एक युवा देश है, तो जैसे जैसे इंटरनेट का विस्तार हो रहा है। ऐसे ये ऐप भी आप लोगों के सामने आ आ रहें है। यह ऐप भारत के उन सिंगल युवा लोगों के लिए भी खास माने जा सकते हैं। विदेश में तो ये सब ऐप काफी पॉपुलर हैं लेकिन भारतीय लोगों के बिच में इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही हैं।

भारत में ऐसे बहुत से ऐप लॉन्च हो चुके हैं, जैसे की टिंडर(tender), हैपन(happen), वू (woo), ओके क्यूपिड (OkCupid),बंबल (Bumble) ऐप हैं।

टिंडर भारत में 2016 में लॉन्च हुआ था और इनके डाटा के अनुसार इस ऐप पर रोजाना 75 लाख लोग आते हैं प्रोफाइल को स्वाइप अप करने।

वही अगर बात की जाए की तो एक शोध में सामने आया की इस ऐप का इस्तेमाल 30% लड़किया और 70% लड़के करते हैं।

इस ऐप में आप अपना कोई दूसरा नंबर भी फील कर सकते हैं ताकि आपको आगे कोई समस्या हो तो आप मूव ऑन कर सके।


एक बात जो बिल्कुल ध्यान दें की आप एक तरफा एक्ट्रेक्शन ना रखें अगर सामने वाला आपको नहीं पसंद कर रहा तो आप उसे भूल जाइए, या बार बार बात करने की कोशिश ना करें।

अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे की फोटोज, विडियोज, अपने घर का एड्रेस देने से बजे शुरुवाती समय में।

अगर आप ऐप पे अपने फेसबुक से लॉगिन नहीं करना चाहते तो अपनी मेल आईडी से ही लॉगिन करें।

आसानी से या जल्दबाजी में अपने बारे में सब कुछ ना बता दें आप जिनसे भी मिलें उन्हें पहले जानने समझने की कोशिश करें और साथ ही अपने किसी फैमिली फ्रैंड या खास दोस्त को भी जरूर बताएं इस चीज के बारे में। आप चाहे लड़की हो या लड़का अपनी पर्सनल लाइफ शुरुवाती समय में शेयर करने से बचे।

आप अगर उन्हें अपनी फैमिली से मिलवाना चाहते हैं तो आप दोनो की आपस में रजामंदी होना जरूरी हैं ताकि आगे किसी को कोई समस्या ना हो।

अगर आप दोनो में किसी को कोई आपसी मनमुटाव रहता है तो उस रिश्ते में जबरजस्ती ना जुड़े रहें।

ऐसा जरूरी नहीं है की आपको इस ऐप के माध्यम से आपके  मनपसंद लोग ही मिले तो आप इस बात को सोच कर निराश मत होएगा। अक्सर कुछ लोगों को इस ऐप से अपने मनपसंद लोग मिल जाते हैं तो कुछ को नहीं।

निष्कर्ष 

उमीद है आप को ये ब्लॉग  पसंद आया होगा आप हमारे Hindi Top ब्लॉग को Follow कर सकते हो 



2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने