अमेजॉन का मालिक कौन है? | Amazon ka Malik koun hai

अमेजन एक बहुत बड़ा अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर केंद्रित है.वैसे तो अमेजन एक ई-कॉमर्स है। जहां पूरी दुनिया के लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में ऐमज़ान एक भरोसेमंद कंपनी है जो अपनी सेवाओ के कारण लोगो के बीच इतना पोपुलर है।



दुनियाभर मे लोग प्रतिदिन घर बैठे ऐमज़ान से समान ऑर्डर करके अपने दरवाजे चरणों में अपनी डेलीवेरी प्राप्त करते है साथ ही साथ दुनियाभर मे बहुत से ऐसे लोग है जो ऐमज़ान मे अपना समान बेच कर अपने बिजनेस को बढ़ाते है।

इतना ही नहीं ऐमज़ान लोगों को सहबद्ध विपणन करने का भी मौका देता है जिसमे लोग ऐमज़ान पर बिक रहे सामानों का सुझाव अपने ब्लॉग और यूट्यूब वीडियोज़ मे देकर लाखों रुपये तक कमा सकते है।

अमेजॉन का मालिक कौन है?

अमेजॉन एक ऑनलाइन स्टोर है जहां पर आपको जरुरत का लगभग सभी सामान मिल जाता है मार्किट की कीमत से यहाँ पर आपको थोड़ा महंगा सामान मिलता है पर ये बात सभी प्रोडक्ट पर लागू नहीं होती क्युकी बहुत से प्रोडक्ट ऐसे भी है जो की आपको मार्किट से भी काफी कम कीमत में उपलब्ध हो जाते है जिनको आप यहां से खरीद कर होम डिलीवरी के द्वारा प्राप्त कर सकते है।

अमेजॉन का मालिक इस कंपंनी के मालिक का नाम jeff bezos है व हाल में कंपनी के CEO यही है jeff bezos आज के समय में दुनिया के सबसे आमिर लोगो में गिने जाते है व इनका जन्म 12 जनवरी 1964 में हुआ था व इनका जन्म Albuquerque, New Mexico, U.S. में हुआ था।

शुरुआत में ये jeff bezos अमेज़ॉन के माध्यम से ऑनलाइन किताबे बेचने का कार्य करते थे पर इसके बाद धीरे धीरे इन्होने इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचना भी शुरू कर दिया व इसके साथ भी अन्य कई प्रकार का सामान भी बेचना शुरू किया इससे कंपनी को काफी फायदा हुआ इस कंपनी की सर्विस बेहतरीन होने के कारण कस्टमर भी बहुत ही जल्दी बढ़ने लगे जिससे इनकी कमाई में भी काफी मुनाफा हुआ।

अमेजॉन का सीईओ कौन है?

फिलहाल अमेजॉन का सीईओ या फाउंडर जेफ बेजोस हैं लेकिन सुनने में आ रहा है कि यह अपने इस पद को छोड़ने वाले हैं और अमेजॉन का अगला सीईओ Andy Jassy बनेंगे। जेफ बेजोस के इस घोषणा के बाद दुनिया भर के लोग Andy Jassy के बारे में इंटरनेट के माध्यम से जानने की कोशिश कर रहे हैं।

Andy Jassy सन 1997 में अमेजॉन में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में जुड़े थे फिर इन्होंने अमेजॉन में बहुत अच्छे अच्छे काम किए जैसे अमेजॉन वेब सर्विस, अमेजॉन के क्लाउड बिजनेस को आगे बढ़ाना इत्यादि। Andy Jassy हार्वर्ड कॉलेज में ग्रेजुएशन पूरा किया था इनका जन्म सन 1968 में 13 जनवरी को हुआ था। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इन्होंने उसी स्कूल में एमबीए पूरा किया।

बहुत से लोगों का ये सवाल होता है कि अमेजॉन किस देश का ऐप है तो ऐमेज़ॉन एक अमेरिकी कंपनी है जो अमेरिका के सिएटल वाशिंगटन में स्थित है। आप अमेजॉन को यूज करने के लिए amazon.com पर विजिट करने के साथ ही इनका एप को भी अपने मोबाइल में डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने