जानिए क्या है टेलीग्राम और इसके फंक्शन

वॉट्स ऐप की प्राइवेट पॉलिसी के बाद लोगों को अपने फोन की सिक्योरिटी को लेकर काफी चिंतित हो गए है क्यों की अगर उन्होंने व्हाट्स ऐप को प्राइवेट पॉलिसी को एग्री नहीं किया तो व्हाट्स ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, तो इसी कारण को देखते हुए बहुत से मैसेजिंग ऐप ने व्हाट्स का अल्टरनेटिव ऐप लॉन्च किया लेकिन हम अपको एक ऐसी किसी नए नही बल्कि पुराने ऐप के बारे में बताएंगे जिसका नाम है टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप।


आखिर क्या हैं टेलीग्राम 

वैसे तो इस ऐप का निर्माण 2013 में दो भाई निकोलाई (Nikolai) और पावेल डूओरोव (Pavel Durov) ने निर्मित किया और वही दोनों आज टेलीग्राम ऐप के मालिक  हैं। इस ऐप का निर्माण रुस में हुआ पर कुछ नियमों की वजह से जर्मनी और लंदन में स्थानांतरण करना पड़ा।इसका रजिस्टर्ड लंदन, यूनाइटे किंगडम में है इसलिए इसे यूके मैसेजिंग ऐप कह सकते हैं। आज की तारीख में इसका ऑफ़िस दुबई में स्थित हैं। 

टेलीग्राम एक मैसेजिंग ऐप जो व्हाट्स की तरह ही काम करता है। बस इसके फंक्शन थोड़े अलग होते है। टेलीग्राम एक क्लाउड बेस्ड ऐप है जिसे आप अनरोड, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में भी इस्तेमाल कर सकते है। इसमें भी आप ग्रुप चैट, ऑडियो वीडियो कॉलिंग और मजेदार स्टीकर का प्रोयोग करके चैट कर सकते हैं। लेकिन अभी आपके दिमाग एक बात होगी की क्लाउड बेस्ड ऐप का  मतलब है कि आप अपना डेटा (तस्वीर हो या डॉक्यूमेंट या चैट) अपनी डिवाइस पर रखने के बजाय किसी और जगह सर्वर पर स्टोर करके रखें, जिसे कहीं से भी ऑनलाइन ऐक्सेस किया जा सके, जब भी आपको जरूरत हो।

इसे ऐसे समझते हैं

व्हाट्स ऐप कोई भी डाटा खुद स्टोर नहीं करता, यह अलग-अलग तरह के प्लेटफार्म का क्लाउड फीचर यूज  करके यूजर्स का डाटा बैकअप फीचर देता है। जैसे की अनरोइड यूजर गूगल ड्राइव पर व्हाट्स ऐप डाटा बैकअप कर सकते है और आईओएस वाले आई क्लाउड पर।

टेलीग्राम का यूज और फंक्शन

टेलीग्राम आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं बस अपना फोन नम्बर फील करें फिर ओटीपी बस अब आप ऐप का प्रोयोग कर सकते हैं।

iPhone यानी  iOS devices के लिए आपको यह आई ट्यून्स से मिल जायेगा।

डेस्कटॉप के लिए टेलीग्राम की वेबसाईट से मैक विंडोज और लाइनक्स प्लेटफार्म से डेस्कटॉप वर्जन डाउनलोड कर कर सकते हैं। 

इस ऐप में एक से ज्यादा डीपी रख सकते हैं, यानी आप जितनी बार डीपी चेंज करेंगे वो सेव होती जाएंगे और जो भी आपकी डीपी देखेगा उसे एक से ज्यादा डीपी देखेगी और वो उसके फोन में सेव हो जाएगी यदि आप उसको देखने की अनुमति प्रदान करते है तो।डीपी वाला मामला व्हाट्स के तर्ज पर ही हैं।

यदि आप किसी ग्रुप में ऐड है और उस ग्रुप से अपको कोई पर्सनल मैसेज करता है तो उसे आपका फोन नंबर नहीं पता चल पाएगा।साथ ही नाइट मोड का ऑप्शन भी है।

इस ऐप में दुनिया भर के एजुकेशनल से लेकर न्यूज और मूवीज के ग्रुप बने है जिन्हे आप आसानी से सर्च करके उस चैनल से जुड़ सकते हैं। 

इस ऐप में आप अपना खुद का पेज बना के लोगों को जोड़ सकते हैं। कोई भी टेलीग्राम यूजर्स 200,000 लोगों के साथ  ग्रुप बना सकता है और चैनल क्रिएट  करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मैसेज पहुंचाना सकता है।

टेलीग्राम के टोटल एक्टिव यूजर्स 50 करोड़ तक है।

भारत में अभी से ही नहीं, बल्कि पिछले एक से दो साल में टेलीग्राम काफी पॉपुलर हुआ है। इसके पॉपुलर होने की एक बड़ी वजह इस ऐप का फाइल शेयरिंग फीचर भी है।इसकी वजह से लोग यहां फिल्में और सीरीज भी डाउनलोड करने आते हैं।

Read More Information  - Telegram App kya hai ?



1 टिप्पणियाँ

  1. Live Update on Satta king and tips only displays matka satta! Satta king chart available on website Gali chart, Desawar Chart, Faridabad Chart, Ghaziabad Chart, Satta game live result here. For more details visit at jd durga satta bazar

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने